एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बडे बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका

एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बडे बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित कविवर प्रेमनारायण दास के आवास पर पंहुचकर मंण्डल अध्यक्ष संदीप कुमार रावत की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा किया। शनिवार को एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर कोटवाधाम चौराहे पर स्थित कविवर प्रेमनारायण दास के आवास पर भाजपा सिरौलीगौसपुर के मंण्डल अध्यक्ष संदीप कुमार रावत एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।इस मौके पर मंयक बाजपेयी,नागेन्द्र प्रताप सिंह सत्य कुमार, सुरेश तिवारी, श्रीपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।