उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को विदाई दी गई
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह जिनका स्थानांतरण एस डी एम न्यायिक के पद पर रामनगर हो गया है।उनके स्थान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी तेजस के ने दो दिन पूर्व कार्यभार ग्रहण कर लिया है।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ व तहसील के राजस्व कर्मियों ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा की अगुवाई में विदाई समारोह का आयोजन किया। निवर्तमान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के एक वर्ष से अधिक कार्यकाल में तहसील सिरौलीगौसपुर आई जी आर एस मामलों में दो बार प्रदेश में अव्वल रही एंव प्रीति सिंह के कार्यों को दोहराया गया एंव वर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी तेजस के को उतनी ही मजबूती प्रदान करने की बात कही गई। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, भूपेन्द्र द्विवेदी, राधेश्याम वर्मा प्रेमचन्द्र,शुभेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र जायसवाल, प्रदीप कुमार वर्मा आशुतोष मिश्रा, ज्ञान पाण्डेय,अजय रावत, आशीष शर्मा रंजीत कुमार रावत,माल बाबू पेशकार अहलमद आदि मौजूद रहे।