आजाद समाज पार्टी की बैठक में जिलाध्यक्ष का दायित्व देशराज तो महासचिव का दायित्व इबादुर रहमान नायाब एडवोकेट को सौंपा गया है

आजाद समाज पार्टी की बैठक में जिलाध्यक्ष का दायित्व देशराज तो महासचिव का दायित्व इबादुर रहमान नायाब एडवोकेट को सौंपा गया है

निष्पक्ष जनअवलोकन संवाददाता बाराबंकी ।सामाजिक परिवर्तन सभागार बड़ेल चौराहा स्थित कार्यालय म आजाद समाज पार्टी संगठन विस्तार की बैठक की गई जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य शैलेंद्र वर्मा मुख्य मंडल प्रभारी मानस राय लीगल सेल संभाग प्रभारी एडवोकेट अमित केसरी भाईचारा कमेटी अयोध्या मंडल सुपेंद्र भारतीय नागरिक मुस्लिम भाईचारा प्रभारी भाईचारा कमेटी अयोध्या मंडल एडवोकेट हरिनंदन सिंह की गौरवमई उपस्थिति में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देशराज गौतम द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषणा की गई इसमें इबादुर रहमान नायाब एडवोकेट जिला महामंत्री ,मेंराज अहमद मोहम्मद जिला प्रभारी विधान सभा जैदपुर ,मोहम्मद मुस्तकीम जिला प्रभारी विधान सभा कुर्सी, अशफाक अहमद उर्फ गुड्डू जिला प्रभारी नवाबगंज रजनीश वर्मा, जिला संगठन मंत्री , और गोपी वर्मा जिला संगठन मंत्री अविनाश कुमार मसौली नितिन मुकेश फतेहपुर अरविंद कुमार सिद्धार्थ राहुल गुप्ता मसौली मिथिलेश कुमार पाल आदि को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया और सभी से आशा की गई है कि डॉक्टर अंबेडकर मन्यवर कांशीराम की विचारधारा समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संवैधानिक रक्षा के लिए और भाईचारा बंधुत्व बनाए रखने के लिए गांव गांव जाकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करके भविष्य में देश व प्रदेश मजबूत करके भविष्य में बहुजनों को अधिकार दिलाने के लिए संसद से सड़कों तक संघर्ष किया जाएगा और आशा और विश्वास की जाती है की नवनियुक्त सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपना कार्य जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ।