स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधान मंत्री के 123 वी जयंती दिवस पर किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी मेला का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में कल्याण सिंह सभागार आडोटोरियम वार्ड-06 रामनगर ललितपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिलाधिकारी सत्यप्रकश जिलाध्यक्ष भारती जनता पार्टी सांसद प्रतिनिध दिनेश गोस्वामी, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ, एम.एल.सी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं अन्य माननीयों द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कृषि विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया गया जिसमें बीज शोधन के अन्तर्गत मटका विधि से बीज शोधन के बारे में बताया गया एवं कृषि रक्षा रसायनों के छिडकाव करते समय बर्ती जाने वाली सावधानियों को सेफ्टी किट का उपयोग करके बताया गया साथ ही बीज शोधन एवं भूमि शोधन में जैविक फफूॅदीनाशक ट्राईकोडर्मा एवं व्यूवेरिया बैसियाना के उपयोग के बारे में बताया गया, मृदा परीक्षण एवं जैविक खेती के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके बाद मत्स्य, बीमा कम्पनी, उद्यान, पशुपालन , किसान पंजीकरण, एवं प्रदर्शन हेतु रखे गये विभिन्न कम्पनियों के यंत्रों आदि का जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद किसान सम्मान समारोह हेतु मंच का संचालन रिचा पुरोहित तकनीकी सहायक द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्रुति मिश्रा तकनीकी सहायक द्वारा स्व, चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधान मंत्री जी के 123 वी जयंती पर जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ललितपुर राजीव कुमार भारती द्वारा किसान सम्मान दिवस एवं जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी व विभाग से संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्रों के टोकन विभाग द्वारा लॉटरी माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पंजीकृत कृषकों को आवंटित किये गये है। खाद की उपलब्धता की कोई समस्या दृष्टिगोचर नहीं हुयी है बल्कि बारिश के कारण कम समय में बुवाई का रकवा बढने से एक साथ मॉग आयी , जिसे कृषक भाई मृदा कार्ड की संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का सन्तुलित मात्रा में प्रयोग कर अपनी मृदा की उर्वरा शक्ति को संरक्षित करते हुये लागत कम कर अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त कर आय में वृद्धि कर सकते है। उन्होनें बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठाने के लिये कृषकों को प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष भा,ज,पा, हरिश्चन्द्र रावत जी द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा जनधन योजना, पी,एम सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, प्रोजेक्ट अलंकार एवं कायाकल्प योजना के विषय में चर्चा की तथा कृषक भाईयोें से अपील की वह अपनी किसी भी समस्या के निदान के लिये विभागीय अधिकारी एवं जिलाधिकारी को अवगत करायें। शिक्षक विधायक प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी द्वारा कृषकों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। मंत्री प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर पंथ द्वारा जिला प्रशासन से बिजली समस्या का निदान करने का अनुरोध किया तथा कृषकों से मृदा नमूना एवं जैविक खेती करने की अपील की। कृषकों में गया प्रसाद उत्तमधाना, प्रगतिशील कृषक कन्हैयालाल गोस्वामी ब्लॉक महरौनी ने जैविक खेती पर चर्चा की। केहर सिंह बुन्देला द्वारा जाखलौन पम्प पर पानी नहीं पहुॅचने एंव मूंगफली क्रय केन्द्रों पर खरीद की समस्या से अवगत कराया। लाखन सिंह पटेल द्वारा किसानों से लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कृषक प्रतिनिधि राजपाल यादव द्वारा कृषकों की समस्याओं का शीघ्र निदान कराने की अपील की। पहाड सिंह यादव द्वारा हदबन्दी, बिजली, कृषि यंत्रों की सब्सिडी एवं वनरोज समस्या से अवगत कराया। कीरत बाबा ने फसल बीमा, नहरें पूर्ण कराने एवं बिजटीली आपूर्ति ठीक कराने की मॉग की गयी। कार्यक्रम के अन्त में जि लाधिकारी द्वारा कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने का आवाहन करते हुआ कहा कि भविष्य में विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करा लें तथा जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आधार के अनुसार खातौनी में नाम न होने के कारण नहीं हो पा रही है, ऐसे कृषक उप जिलाधिकारी कार्यालय में समस्त प्रपत्र संलग्न कर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं उनके स्तर से समस्त उप जिलाधिकारियों को आधार के अनुसार खतोैनी नाम संशोधन किये जाने के निर्देश दिये जा चुके हैं। कृषकों से बिजली बिल माफी योजना, आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने की अपील की। जनपद स्तर पर अधिक उत्पादन में कृषि विभाग से 11 कृषको को, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन से 06-06 को सम्मानित किया गया। चने की फसल में उच्च उत्पादकता के लिये आशीष तिवारी मडावरा एवं मसूर फसल में उच्च उत्पादकता के लिये मनमोहन तिवारी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गौरव गौतम उपाध्यक्ष भा,ज,पा, समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, अन्त में उप कृषि निदेशक ललितपुर यशराज सिंह एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सरस तिवारी द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारीगणों एंव कृषक बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों से आये महिला एवं पुरूष कृषकों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेते हुये विभागीय स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी।