सोनभद्र के प्राइवेट अस्पतालों का हाल, कोई चला रहा बिना रजिस्ट्रेशन, तो किसी में नहीं एक भी चिकित्साक

सोनभद्र के प्राइवेट अस्पतालों का हाल, कोई चला रहा बिना रजिस्ट्रेशन, तो किसी में नहीं एक भी चिकित्साक

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/जनपद सोनभद्र के निजी अस्पतालों में लोगों के स्वास्थ्य और जान के साथ खिलवाड़ जारी है जनपद के नई बाजार में अमृत पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के कई वर्षों से संचालित हो रहा है व कई जगह अपनी शाखा खोल कर आदिवासिय जनता का शोषण किया जा रहा है वहीं कई अन्य अस्पतालों में भी विभिन्न प्रकार की खामियां सामने आई है जहां बिना एनेस्थेटिस्ट और सर्जन के मरीजों का ऑपरेशन भी किया जाता है जब ऑपरेशन के समय मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है तो वहां के संचालक बेहतर इलाज के लिए रेफर कर देते हैं जिससे मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है वहीं नगर स्थित ओम हॉस्पिटल बस स्टैंड रावर्टसगंज पर एक महिला की मौत हुई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29/4/24 को नोटिस जारी करते हुए ओ0टी0 सील किया गया था लेकिन उक्त अस्पताल पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गए जिससे जनपद में अवैध अस्पताल संचालकों का हौसला बढ़ता जा रहा है