सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में 33 हजार विद्युत पोल से टकरा गया ट्रैक्टर

सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में 33 हजार विद्युत पोल से टकरा गया ट्रैक्टर

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बीती देर रात क्षेत्र के कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग पर अमनियापुर गांव के भवानिन के समीप स्वराज ट्रैक्टर 735 एफ सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में 33 हजार विद्युत पोल से टकरा गया जिसमें ड्राइवर को मामूली चोटें आयीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक का प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया। शनिवार की रात करीब 11 बजे कोटवाधाम से कोटवा सडक मार्ग पर अमनियापुर गांव के पास कोटपुरवा मजरे छंदवल थाना जैदपुर निवासी पृथ्वीपाल 32 वर्ष पुत्र रामनरेश ट्रैक्टर से अपने घर वापस जा रहा है कि तभी भवानिन नीम के पास सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर 33 हजार विद्युत लाइन पोल से टकरा गया ड्राइवर को मामूली चोटें आई जिसे स्थानीय लोगों ने रात में ही प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया रात से ही 63 गांवों की विद्युत आपूर्ति समाचार प्रेषण तक बाधित है। बताते चलें कि कोटवाधाम कोटवासडक मार्ग बदोसरांय टिकैत नगर मार्ग, नोमानी भटठा से सिरौलीगौसपुर मार्ग,बदोसरांय से अमरुदही मोड दरिया बाद मार्ग के तिराहे चौराहे पर रास्ता नहीं दिखती इतनी झाडी लगी हुई है।