साइबर अपराध से बचना है तो रहें सावधान थानाध्यक्ष जखौरा

साइबर अपराध से बचना है तो रहें सावधान थानाध्यक्ष जखौरा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। वर्तमान समय में बढ़ते डिजिटल अपराधों पर लगाम लगाने और जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को थाना जखौरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने क्षेत्र में 'साइबर क्राइम जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन किया। अनजान लिंक और ऐप से रहें दूर कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को वर्तमान में प्रचलित साइबर खतरों जैसे डीप फेक, एआई और डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपराधी किस तरह फर्जी वीडियो या आवाज का उपयोग कर लोगों को डराते हैं। टीम ने आगाह किया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और मोबाइल में हमेशा प्ले स्टोर या आईओएस से ही अधिकृत ऐप डाउनलोड करें। बैंकिंग जानकारी साझा करना पड़ सकता है भारी साइबर सेल के विशेषज्ञों ने ग्रामीणों और व्यापारियों को समझाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी पिन या बैंकिंग विवरण साझा न करें। कॉल पर मिलने वाले लुभावने ऑफर, लॉटरी या धमकी भरे फोन कॉल पर विश्वास न करें। साथ ही, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सुरक्षा फीचर्स और 'टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन' को अनिवार्य रूप से ऑन रखने की सलाह दी गई। क्या करें अगर हो जाए धोखाधड़ी? थाना जखौरा पुलिस ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। 'गोल्डन ऑवर' (अपराध के तुरंत बाद का समय) में शिकायत करना बेहद जरूरी है। इसके लिए: तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। नजदीकी थाने या डायल-112 पर सूचना दें ताकि समय रहते वित्तीय नुकसान को रोका जा सके।