सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान समारोह आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर, देवरिया। पत्रकार एकता समन्वय समिति तहसील इकाई रुद्रपुर का सम्मान समारोह दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित नगर पंचायत पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष भाजपा नेता छठेलाल निगम, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, सुधांशु मौली ओझा एडवोकेट तथा प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पत्रकार एकता समन्वय समिति के तहसील अध्यक्ष रविकांत तिवारी सहित संगठन से जुड़े सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठे लाल निगम ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जान जोखीम में डालकर खबरों को खोज कर समाज के सामने रखता है। वहीं समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखकर अधिकारियों को अवगत कराता है।