समर्थ साईं जगजीवन साहेब की तपोभूमि कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का जन शैलाब

समर्थ साईं जगजीवन साहेब की तपोभूमि कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का जन शैलाब

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।।श्री समर्थ साईं जगजीवन साहेब की तपोभूमि कोटवाधाम में भांदो मास की पूर्णिमा पर आस्था का जन सैलाव उमड़ पड़ा हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन में आचमन कर स्वामी जी की चौखट पर माथा टेक कर प्रसाद चढा कर मनवांछित फल की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। रविवार को क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम स्थित श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की भांदो मास की पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्ममुहुर्त की आरती से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी, सुरेश चंद्र,रवि सरोज, आशीष, लक्ष्मीकांत तिवारी सहित बडी संख्या में पुलिस बल महिला कान्स्टेबल आदि मेलार्थियों के सुरक्षार्थ अभरन सरोवर, मन्दिर गर्भ गृह तथा ट्राफिक पुलिस कोटवाधाम चौराहे से कलकत्ता बाग तक मेलार्थियों के सुरक्षार्थ एंव दो चार पहिया वाहनों को पार्किंग कराती हुई दिखी। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत महतरिया साहेब के गर्भगृह की ओर महिला पुलिस कर्मियों के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में दिखीं तो वहीं प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी, उपनिरीक्षक सालिक राय, बडे बाबा के गर्भ गृह में मेलार्थियों की सुरक्षा में तो वही पश्चिम फाटक पर उपनिरीक्षक विश्वनाथ लक्ष्मीकांत उत्तर फाटक पर उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र मेलार्थियों की सुरक्षा में जुटे रहे।कडाके की धूप उमस सच्ची श्रद्वा के आगे बौनी साबित हुई श्रद्वालुओ ने चादर प्रसाद चढा कर अपने को कृतार्थ किया। मेले में मिष्ठान,चाय पान,कास्टमेटिक वस्तुओं, खिलौना लइया खोंटिया व कपड़ों की जम कर विक्री हुई। सूतक लगते ही दिन में 1 बजे साहेब का गर्भ गृह बंद कर दिया गया बाहर से ही श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया।