संविलियन विद्यालय मलासा के सहायक अध्यापक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ आरोपों के चलते निलंबित

संविलियन विद्यालय मलासा के सहायक अध्यापक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ आरोपों के चलते निलंबित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात में योगेश सिंह एवं अन्य 05 अभिभावकों द्वारा उपलब्ध कराए गये शिकायती पत्र के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक बे०शि०/1321-24/2025-26 दिनांक-28.04.2025 द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी मलासा ने अपने कार्यालय पत्रांक/जॉच आख्या/49/2025-26 दिनांक 30.04.2025 तथा कार्यालय में प्राप्त दिनांक 01.05.2025 के द्वारा उपलबध करायी गयी जॉच आख्या में अवगत कराया गया कि उनके द्वारा दिनांक 29.04.2025 को संविलियन विद्यालय मलासा का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय स्टाफ से श्री विकास कटियार के आचरण के सम्बन्ध में परिचर्चा कर लिखित अभिकथन प्राप्त किये गये। प्रकरण की जाँच के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को कार्यालय बुलाये जाने पर उनके साथ कुछ ग्रामीण भी पहुंचे जो विकास कटियार की कार्यशैली एवं चारित्रिक शैली से आकोशित नजर आये, आकोशित ग्रामीणों द्वारा विकास कटियार स०अ० संविलियन उ०प्रा०वि० मलासा को विद्यालय से अन्यत्र भेजने की मांग की गयी।दिनांक 30.04.2025 को संविलियन विद्यालय मलासा का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया विकास कटियार स०अ० विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये, विद्यालय निरीक्षण उपरान्त विद्यालय में उपस्थित 04 पीड़ित छात्राओं से पूंछतांछ करने पर उनके द्वारा छेड़‌छाड करने की पुष्टि की गयी और प्र०अ० द्वारा अवगत कराया गया कि विकास कटियार का कार्य व्यवहार एवं आचरण ठीक नही है। उपरोक्त स्थिति से अवगत कराते हुए जॉच अधिकारी द्वारा श्री विकास कटियार स०अ० सेंविलियन विद्यालय मलासा कानपुर देहात के विरूद्ध कठोरतम् विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।अतः प्रकरण की गम्भीरता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मलासा द्वारा कठोर कार्यवाही हेतु की गयी संस्तुति के आधार पर श्री विकास कटियार स०अ० संविलियन विद्यालय मलासा कानपुर देहात तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता हैं।निलम्बन अवधि में श्री विकास कटियार स०अ० को उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराडांडा वि०ख० मलासा कानपुर देहात में सम्बद्ध रहकर अपने दैनिक उपस्थिति के साथ ही शिक्षण कार्य तथा पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगें। प्रकरण की जाँच हेतु डा० प्राची शर्मा प्रवक्ता तथा डा० जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायाँ कानपुर देहात को जॉच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। आरोप पत्र जॉच अधिकारी द्वारा प्रथक से जारी किया जायेगा।निलम्बन अवधि में श्री विकास कटियार स०अ० सेंविलियन विद्यालय मलासा कानपुर देहात (निलम्बित) को वित्तीय नियम संग्रह-2 खण्ड-2 भाग-2 के नियम-4 के मूल नियम-53 प्राविधानानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश पर देय है भी अनुमन्य होगी, किन्तु निलम्बित शिक्षिक/शिक्षिका को जीवन निर्वहन के साथ कोई मंहगाई भत्ता, कोई उपान्तिक समायोजन प्राप्त नही होगा। निलम्बित दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी इस शर्त पर देय होंगें कि जब इसका समाधान हो जाये कि इनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है। जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ता अनुमन्य है।उपर्युक्त प्रस्तर 02 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा जब उक्त शिक्षक-शिक्षिका द्वारा इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाये कि वह किसी अन्य सेवायोजन / व्यवसायवृत्ति में नही लगे हैं।