संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती वंदना सभा पर श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाई गई।
निष्पक्ष जन अवलोकन l विजय राम जायसवाल l
फतेहपुर(बाराबंकी)संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती वंदना सभा पर श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा द्वारा माँ सरस्वती एवं संत रविदास जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया।
इस मौके पर संत रविदास जी के सजातीय सेवक नागेश्वर को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को उस समय विशेषभावनात्मकऊँचाईमिली जब विद्यालय छात्रा अनन्यावर्मा ने संत रविदास जी का प्रसिद्ध पद“प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी”प्रस्तुत किया।उनकी मधुर वाणी ने सभागार को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।
प्रधानाचार्य वीरेंद्रवर्मा ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि संत रविदास जी ने अपने पूरे जीवन में समाज में व्याप्त आडंबरों और अंधविश्वासों को दूर करने का प्रयास किया।उन्होंने“मन चंगा तो कठौती में गंगा”के संदेश के जरिए विद्यार्थियों को आंतरिक पवित्रता और सदाचार का महत्व समझाया।
अंत में वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र शर्मा ने उपस्थित आचार्यों, विद्यार्थियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्तकिया। संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा,भक्ति और नैतिक प्रेरणा से ओत-प्रोत रहा।