श्री श्री 1008 महाराज धीरlज चक्रवर्ती सम्राट अमरगढ़ किला मिर्जापुर पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन

श्री श्री 1008 महाराज धीरlज चक्रवर्ती सम्राट अमरगढ़ किला मिर्जापुर पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। श्री श्री 1008 महाराज विराज चक्रवर्ती सम्राट कचहरी वाले बाबा का भव्य भंडारा हर हर साल की तरह हर साल की तरह इस वर्ष भी भंडारा बड़ी भव्यता से संपन्न हुआ जिसमें दूर-दूर से भक्त लोग और श्रद्धावन बाबा के शरण में दर्शन किए और प्रसाद का आनंद भी लिया बताते चले की बहुत वर्षों से करीब 40 वर्षों से बाबा का भंडारा हो रहा है जो आज उनके पुण्यतिथि है हर वर्ष पुण्यतिथि पर उनका भंडारा होता है जो भक्तों द्वारा कराया जाता है वहां के पुजारी श्री नाथ है जो बाबा का वह चमत्कारी बाबा पर श्रद्धा रखने वाली पूरी कचहरी जज वकील हर कोई बाबा का भक्त है वहां हर मुरादे पूरी होती है अति प्राचीन बाबा का यह मंदिर है आप भी आकर प्रसाद में ग्रहण करें और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें28/9/25