शीत लहर का कहर ललितपुर में 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 15 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया है। अधिकारियों के निर्देश। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में संचालित होने वाले विद्यालयों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है। अब बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे-मुन्नों को भी राहत दी गई है। कार्यकत्रियों को केंद्र पर रहना होगा अनिवार्य: हालांकि बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं केंद्र पर उपस्थित रहेंगी। उन्हें विभागीय कार्य जैसे। पोषण ट्रैकर ऐप पर डेटा अपडेट करना। लाभार्थियों को सूखा राशन ड्राई राशन वितरित करना। बच्चों का वजन लेना और गृह भ्रमण करना। समुदाय आधारित अन्य सरकारी कार्यों का निष्पादन करना। यह आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे जनपद में लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में बच्चों की उपस्थिति केंद्रों पर न रहे, लेकिन अन्य विभागीय कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे।