विकास खंण्ड दरिया बाद के श्याम नगर कोटवा में भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में धरना

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में दरियाबाद ब्लाक के ग्राम श्याम नगर कोटवा में ग्राम प्रधान की मनमानी खडन्जा नाली इत्यादि मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार एंव लघु सिंचाई विभाग द्वारा निःशुल्क बोरिंग समय से न करवाये जानें के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।धरना स्थल पर पंहुचे सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आदि ने किसानों का ज्ञापन मांग पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया तब किसानों ने धरना समाप्त किया। मंगलवार को विकास खंण्ड दरियाबाद की ग्राम पंचायत श्यामनगर कोटवा में तीन दर्जन से अधिक किसान सुनीता देवी की अगुवाई एंव जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अध्यक्षता में धरना शुरू किया सूचना जैसे ही ब्लाक मुख्यालय पर पंहुची सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आदि धरना स्थल पर पंहुच कर धरने पर बैठे किसान नेता व किसानों से वार्ता कर कार्यवाही के आश्वासन पर धरना समाप्त कराया।इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव धर्मराज रावत, राम केदार रावत धर्मराज वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।