राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारी ली बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारी ली बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। उ. प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन द्वारा आज जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में चकबन्दी, समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, बांट-माप विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न की गयी। इसी क्रम में सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें कार्यक्रम चकबन्दी, समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, बांट-माप विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में चकबन्दी/बन्दोबस्त विभाग के सहायक आयुक्त बृजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग से देवेन्द्र कुमार त्रिवेदी, जिला पूर्ति विभाग से श्री प्रफुल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।