रजोरा ने जीता अनवि स्टूडियो द्वारा आयोजित बंट प्रीमियर लीग का खिताब फाइनल में बंट को 93 रनों से दी करारी शिकस्त

अजय पटेल की अध्यक्षता में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले अर्पित को 'मैन ऑफ द मैच' और पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंगल को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

रजोरा ने जीता अनवि स्टूडियो द्वारा आयोजित बंट प्रीमियर लीग का खिताब फाइनल में बंट को 93 रनों से दी करारी शिकस्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पाली/,ग्राम बंट में आयोजित 'बंट प्रीमियर लीग सीजन-1' का खिताबी मुकाबला रजोरा टीम के नाम रहा। फाइनल मैच में रजोला ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बंट टीम को 93 रनों के भारी अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 116 रनों पर ढेर हुई बंट की टीम फाइनल मुकाबले में रजोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी बंट की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम महज 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुख्य अतिथियों का गरिमामयी उपस्थिति समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुजान सिंह पटेल (जिलाध्यक्ष, कुर्मी समाज कल्याण समिति ललितपुर) रहे। विशिष्ट अतिथियों में जाहर सिंह पटेल (पडोरिया), मनीष तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष, पाली जितेन्द्र यादव (प्रधान), राजेश पटेल (जिला उपाध्यक्ष, कुम्हेडी) और देवेंद्र पटेल (पडोरिया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक अजय पटेल बंट ने सभी नवागत अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन मुख्य अतिथि सुजान सिंह पटेल ने अपने संबोधन में आयोजक अजय निरंजन और ग्रामीणों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा: "मैदान चाहे युद्ध का हो या खेल का, जीतता वही है जो अंत तक हार नहीं मानता। खेल आज के दौर में करियर का बड़ा विकल्प है। ग्रामीण प्रतिभाओं में अद्भुत क्षमता है और मुझे विश्वास है कि इसी मैदान से निकला खिलाड़ी एक दिन जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।" ये रहे उपस्थित इस अवसर पर माधव पाठक, सचिन पटेल, बृषभान पटेल, लालसिंह पटेल, बालकिशन दुकानदार, कनछेदी (पूर्व प्रधान) सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।