भारतीय अवस्थी किसान संगठन की बैठक उफरौली गांव में हुई
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम उफरौली में ब्लाक अध्यक्ष रामकेदार रावत के संयोजन में बैठक हुई।बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने ग्राम अध्यक्ष व सदस्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। शनिवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम उफरौली में भारतीय अवस्थी किसान संगठन की बैठक में महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा किसानों की लम्बित समस्याओं को समाधान कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर सुनीता रावत,फुलझारा, धर्मदास रावत, माधुरी रावत, शिवकुमारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।