भाजपा नेता नागेन्द्र प्रताप सिंह की कार के इंजन पर बैठा अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड कर जंगल में छोडा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा में सोमवार की सुबह भाजपा नेता नागेन्द्र प्रताप सिंह की कार के इंजन पर बोनट के नीचे विशाल काय अजगर देख आस पास के लोग हैरान हो गए।भाजपा नेता ने तुरन्त वन विभाग को सूचित किया। सोमवार की सुबह भाजपा नेता की कार के इंजन के ऊपर कुन्डली मार कर बैठे विशाल काय अजगर को देख भाजपा नेता सहित आस पास के लोग दंग रह गए।मौके पर वन दरोगा श्याम लाल आदि मौके पर पंहुच कर कार के इंजन पर बोनट के नीचे बैठे अजगर को सुरक्षित पकडने के लिए वन विभाग की टीम ने करीब डेढ घन्टे तक रेस्क्यू किया तब जाकर अजगर को बोरी में भरकर जंगल में छोडने को ले गए। करीब 3 घन्टें तक बदोसरांय से कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग पर देखनें वालों का मजमा लगा रहा।