भदोही में स्कार्पियो के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो की मौत, एक घायल

भदोही में स्कार्पियो के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो की मौत, एक घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

ऊंज थाना क्षेत्र के दौड़ियाही हाईवे पर शुक्रवार को स्कार्पियो की चपेट में आने से दो स्कूटी सवार लोगों की मौत जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया और एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बिलारी निवासी सीताराम सरोज (70) अपने नाती सचिन सरोज(25) और जसवां निवासी मुन्नालाल तिवारी (58) के साथ एक ही स्कूटी से बरौत से खमरिया आँख की दवा लेने जा रहे थे, स्कूटी सवार जंगीगंज ओवरब्रिज के कुछ मीटर पहले ही पहुंची थी कि प्रयागराज से बिहार जा रही एक स्कार्पियो पीछे से धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही सचिन सरोज और सीताराम सरोज की मौत हो गई जबकि मुन्नालाल तिवारी घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी पहुंचे। मृतक सचिन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था वह अपने दादा सीताराम को दवा दिलाने के लिए जा रहा था।