अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत, चित्रकूट की बैठक सम्पन्न हुई,

अध्यक्ष जिला पंचायत  अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत, चित्रकूट की बैठक सम्पन्न हुई,

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पर चर्चा के उपरान्त प्रस्तावों सर्वसम्मति से स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया, बैठक में जिला पंचायत, चित्रकूट की गत बैठक दिनांक 20-06-2024 की कार्यवाही की पुष्टि की गया, वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट मु० 5216 लाख एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट 4095 लाख की स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत्त वित्तीय वर्ष 2025-28 हेतु शासन द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष मु० 817.85 लाख की कार्य योजना एवं जिला निधि मु० 1000 लाख कार्य योजना की स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया। पन्द्रहवाँ केन्द्रीय वित्त आयोग-टाइड फण्ड एवं अनटाइड फण्ड की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु मु० 504.31 लाख तथा अनटाइडफण्ड की मु० 344.20 लाख की वार्षिक कार्य योजनाएँ एवं अटल भूजल योजना के अन्तर्गत मु० 25 करोड की कार्य योजना की स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया जिला पंचायत, चित्रकूट (उ०प्र०) की मानिकपुर में स्थित डाक बंगला के गाटा संख्या-199 पर एवं ग्राम-गहोरापाही, रैपुरा स्थित डांक बंगला के गाटा संख्या-264 व गाटा संख्या-276 पर बारात घर निर्माण कराये जाने की स्वीकृति / अनुमोदन प्रदान किया गया। उपायुक्त श्रम रोजगार, चित्रकूट के कार्यालय पत्र संख्या-578/ मनरेगा/कार्य अनुमोदन/2024-25 दिनांक 19-12-2024 द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत कनवैजेंस के माध्यम से कार्य कराने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी कीं द्वितीय, चित्रकूट द्वारा 11 कार्यों हेतु रू० 51.88 लाख (अमांश) एवं उप निदेशक, रानीपुर टाइगर रिजर्च/प्रभागीय वनाधिकारी, चित्रकूट द्वारा 04 कार्यों हेतु श्रमांश-31.99 लाख एवं किया गया। विचार। शिशिर कुमार दुबे, वरिष्ठ लिपिक, जिला पंचायत, चित्रकूट (उ०प्र०) को जिला निधि से मु० 10 लाख (दस लाख) भवन निर्माण हेतु भवन अग्रिम ऋण दिये जाने की जाने की स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया।उपायुक्त श्रम-रोजगार, चित्रकूट के पत्र संख्या-712/मनरेगा सेल/लेबर बजट-2025-26/2024-25 दिनांक 15-02-2025 द्वारा प्रेषित मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित श्रम बजट की स्वीकृति/अनुमोदन पर विचार,कर निर्धारण सूची का अनु‌मोदन / स्वीकृति प्रदान की गयी । एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव सर्वसम्मति/ध्वनिमत से पारित किया गया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, राकेश कुमार अभियन्ता, पंचानन वर्मा वित्तीय परामर्शदाता, इन्द्रपाल अनुमानीय मुख्य लिपिक एवं समस्त स्टाफ जिला पंचायत, मित्रकूट एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं मां सदस्यगण, जिला पंचायत, चित्रकूट में अनिल, विनीत कुमार द्विवेदी, राजाराम पाल, अर्जुल प्रसाद शुक्ल, उमाकन्त त्रिपाठी, राजरानी, प्रमेचन्द्र वर्मा, दशरथ प्रसाद प्रजापति, जगदीश यादव, संगीता देवी, मीरा भारती,ब्लाक प्रमुखगण की उपस्थिति में सुशील कुमार द्विवेदी-ब्लाक प्रमुख पहाडी, अरविन्द कुमार मिश्र ब्लाक प्रमुख मानिकपुर, गंगाधर मिश्र ब्लाक प्रमुख रामनगर मौजूद रहे, बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त निम्नलिखित विभागों की समीक्षा भी की गयी,प्रस्ताव संख्या-10-73 वें संशोधन के अन्तर्गत पंचायतीराज व्यवस्था के अधीन एवं अन्य विभाग जैसे- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग, विकास विभाग, वेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, युवा कल्याण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग, लघु सिचाई विभाग, बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, माध्यमिकाक्षा विभाग, नल कूप विभाग, दुग्ध विकास विभाग, जलनिगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, नेडा विभाग अन्य जिला स्तरीय विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।