मंडलाआयुक्त चित्रकूट धाम मंडल , जिलाधिकारी, अपर मंडलाआयुक्त प्रशासन ने महाकुंभ 2025 व बसंत पंचमी मेला के को सकुशल संपन्न।

मंडलाआयुक्त चित्रकूट धाम मंडल , जिलाधिकारी, अपर मंडलाआयुक्त  प्रशासन ने महाकुंभ 2025 व  बसंत पंचमी मेला के  को सकुशल संपन्न।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।मंडलाआयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन०, अपर मंडलाआयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह ने महाकुंभ 2025 व बसंत पंचमी मेला के को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए रामघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिए। मंडला आयुक्त ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न करना हम सभी का दायित्व है मेले में किसी अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। कहा कि बसंत पंचमी मेले को देखते हुए बिजली पानी आदि व्यवस्था की गई है जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए है। उन्होंने कहा कि मेले में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह तत्परता के साथ ड्यूटी करेंगे किसी प्रकार की श्रद्धालुओं के साथ समस्या नहीं होनी चाहिए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि लगातार साफ सफाई व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मंडला आयुक्त ने रामघाट पर पूजा अर्चन कर आरती भी किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एस के प्रसाद, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।