ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष जादौन उरई(जालौन)।ट्रक ने मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकिल सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि उपरोक्त घटना जोल्हूपुर- मदारीपुर रोड के गोरा कला नदी पुल के पास की है।घटना की सूचना मिलने पर कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया।शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया। बाद में कालपी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।