संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ किसान की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम दमरास में खेत पर अधेड़ किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम दमरास निवासी किसान सोनवीर 63 वर्ष पुत्र मुलू अन्ना जानवरों से अपनी अरहर की फसल बचाने के लिए खेत पर प्रतिदिन रात्रि में सोता था। बीती रात खेत की रखवाली करते समय अचानक किसान की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उसने अपने बाहर रह रहे तीन लड़कों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद लड़कों ने अपने घर मां और छोटे भाई को पिता की तबीयत खराब की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन रात में ही खेत पर पहुंच गए। जहां उन्होंने मुंह से झाग निकलता देखा तो उनमें हड़कंप मच गया और उन्होंने मामले की सूचना डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 112 ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पत्नी आशा रानी ने बताया कि वे लोग पुराखेड़ा के रहने वाले हैं और वह 40 वर्षों से अपनी ननद के यहां दमरास में रह रहे हैं। मृतक के चार बच्चे हैं, जिनमें से तीन मुनेश, मंगल, सतीश पानी पूड़ी का धंधा चेन्नई में करते हैं। एक कोमल अपनी मां आशा रानी के साथ गांव दमरास में ही रहता है। थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने बताया की रात्रि में संदिग्ध हालत में किसान की मौत हो गई। जिसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल घटना के बाद से मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।