थाना समाधान दिवस मे हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद असलम पर अब्दुल हसन व मेराज ने जालसाजी का लगाया आरोप/जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर जाँच के आदेश दिए

थाना समाधान दिवस मे हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद असलम पर अब्दुल हसन व मेराज ने जालसाजी का लगाया आरोप/जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर जाँच के आदेश दिए

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जनपद के तहसील फतेहपुर कोतवाली मे शनिवार को सम्पन्न हुआ समाधान दिवस/जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों से रूह-बरु होकर सुनी एक-एक की फरियादे/ग्राम सिहाली के निवासी अब्दुल हसन व मेराज ने एक गंभीर रूप से लिखित रूप मे अपनी शिकायत दर्ज कराई। और बताया गांव के ही हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान सिहाली मोहम्मद असलम ने जालसाजी के उनकी पैतृक जमीन की घरौनी अपने नाम से कराई है। साथ ही व रंगदारी की मांग भी कर रहा है। अब्दुल हसन द्वारा बताया गया की गाटा संख्या 666 की जमीन पर दिलीप कुमार,राज कुमार व रविंद्र कुमार का कुछ हिस्सा है। इस जमीन पर उनके द्वारा कुछ पोल लगाए गए है। यह मामला पिछले 11 साल से न्यायालय मे विचाराधीन है। वही जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। वही उन्होंने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा को विवादित भूमि की घरौनी बनने की जाँच के निर्देश दिए। साथ ही त्योहार रजिस्टर व रजिस्टर नंबर 8 का निरिक्षण भी किया। साथ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह को क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरो की कड़ी निगरानी व उन पर नकेल कसने के आदेश दिए। हर 3 महीने पर उनसे कड़ाई से पूछ ताछ करने को भी कहा। समाधान दिवस मे कुल 11 मामलो की सुनवाई हुई।। जिलाधिकारी ने सभी मामलो मे निष्पक्ष जाँच कर निस्तारण करने के आदेश दिए। वही जिलाधिकारी ने कहा पीड़ित फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा फतेहपुर,थाना प्रभारी फतेहपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज फतेहपुर हरीश चंद संबन्धित थानो के थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद।