विद्युत विभाग के तरफ से चलाया गया चेकिंग अभियान, कई के कटे कनेक्शन

विद्युत विभाग के तरफ से चलाया गया चेकिंग अभियान, कई के कटे कनेक्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही l

जंगीगंज। गोपीगंज उपकेंद्र के जंगीगंज फीडर के अंतर्गत वृहस्पतिवार को गोपीगंज के अवर अभियंता माधव दूबे के नेतृत्व में चकपडौना और जंगीगंज में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां पर करीब तीन दर्जन कनेक्शन धारियों के यहां छापे मारी की गई। जहां पर 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया और इस दौरान 1.25 लाख की वसूली भी गई। अवर अभियंता माधव दूबे ने कहा कि जिनका भी बिजली बकाया हैं वे लोग ओटीएस का लाभ लेकर बिल जमा कर दें। चेकिंग अभियान के दौरान लोगो में अफरातफरी भी देखने को मिली। इस दौरान तमाम लोगो ने बकाया बिल को शीघ्र जमा करने की बात भी कही। गोपीगंज उपकेंद्र के अवर अभियंता माधव दूबे के साथ शिव बालक, गणेश, अनिल पटेल, गिरीश शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे।