भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें

भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट ने ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा को पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं, बेटे विष्णु मिश्रा के रिमांड मामले पर सात फ़रवरी को सुनवाई होनी है। भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा से सपा और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एमपीएमएल साधना गिरी की अदालत ने उन्हें 16 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आर्म्स एक्ट मामले में दर्ज मुकदमें मे पुलिस की ओर से रिमांड मांगी गई थी। जिसे स्वीकार करते कोर्ट ने पूर्व विधायक को न्यायिक रिमांड पर भेजा। भदोही जिले के ज्ञानपुर से सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म, लूट डकैती समेत 80 से अधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व विधायक इस समय दुष्कर्म के मामले में आगरा की जेल में सजा काट रहे हैं। दूसरी तरफ, उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। बीते साल 24 अक्तूबर को पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर आयुष अधिनियम के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि उनके नाम से स्वीकृत तीन शस्त्रों जिसमें दो राइफल व एक रिवाल्वर शामिल हैं के शस्त्र लाइसेंस निरस्ती किए जाने के बाद भी शस्त्र और लाइसेंस बुक जमा नहीं किया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पूर्व विधायक व उनके बेटे के रिमांड की याचिका डाली। जिस पर सुनवाई करते हुए एमपीbएमएलए साधना गिरी की अदालत ने पूर्व विधायक के रिमांड को मंजूरी दे दी।