पुरानी रंजिश के चलते रास्ते के विवाद को लेकर फावड़े से किया हमला दो घायल/दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी फतेहपुर पुलिस

पुरानी रंजिश के चलते रास्ते के विवाद को लेकर फावड़े से किया हमला दो घायल/दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी फतेहपुर पुलिस

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जनपद के तहसील फतेहपुर मे रास्ते के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर दबंगो ने कर दिया जान लेवा हमला। मामला गणेशपुरवा गांव का गुलाबचंद और उनके बहनोई अजय कुमार को गंभीर चोटे आई वही दोनों का सरकारी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। यह घटना गुरूवार को जब हुई जब गुलाबचंद अपने खेत को जा रहे थे। गांव के ही निवासी हरिप्रसाद व उनकी पत्नी रिंकी और बेटियां नेहा व रंगोली ने रास्ते मे रोककर उनके ऊपर फेवड़े से किया हमला वही फावड़े की ताबड़तोड़ मार से गुलाबचंद वही बेहोश हो गया। आरपीयो ने उन्हें जमकर लात घूसो व फावड़ो से बहुत पीटा। शोर सुनकर जब गुलाबचंद की बहन रामदेवी और बहनोई अजय कुमार निवासी ऐनुद्दीनपुर थाना मोहम्मदपुर खाला बीच बचाव कर उन्हें बचाने के प्रयास से आए तो उन पर भी हमला कर दिया आरोपियों ने जब पीड़ित परिवार ने थाने मे आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज के लिए शिकायती पत्र दिया। उपनिरीक्षक मनोज कुमार राना द्वारा बताया गया की दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। घायलों को मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।