ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में नैंनो उर्वरक उपयोगिता व सदस्यता अभियान पर कार्यशाला हुई

ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में नैंनो उर्वरक उपयोगिता व सदस्यता अभियान पर कार्यशाला हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में नैनो उर्वरक व सदस्यता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज राय द्वारा सहकारिता विभाग के सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई उन्होंने कहा की 12 सितंबर 2025 से 12 अक्टूबर 25 तक सदस्यता अभियान चलेगा जिसमें निर्धारित सदस्यता शुल्क देकर किसान समिति के सदस्य बन सकते हैं उर्वरक वितरण में समिति के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने नैनो लिक्विड यूरिया नैनो लिक्विड डीएपी व अन्य उर्वरकों के इस्तेमाल कर उत्पादन बढाने पर बल दिया। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए नैनों लिक्विड डीएपी, यूरिया व अन्य लिक्विड प्रयोग कर फसलों का उत्पादन बढाने की किसानों की अपील किया है। क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफ्को ने नैंनो यूरिया के प्रयोग व विभिन्न फसलों में उपयोग की मात्रा की विस्तृत रुप से जानकारी दी।गोष्ठी में चेतराम अवर अभियंता आर इ एस,वेनी प्रसाद वर्मा असीम श्रीवास्तव,सुधांशू वर्मा, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।