बूथ लेवल एजेंटों के साथ सपा विधायक एस आई आर पर की बड़ी बैठक
बूथ लेवल एजेंटों के साथ सपा विधायक ने एसआईआर पर की बड़ी बैठक
विधायक ऊषा मौर्या सहित नेताओं ने प्रपत्र देकर दिए दिशा-निर्देश
विधायक ऊषा मौर्य ने बिहार चुनाव का उदाहरण देकर लापरवाही न दोहराने की दी हिदायत
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में समाजवादी पार्टी की विधायक ऊषा मौर्या की उपस्थिति में बूथ लेवल एजेंटों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें एसआईआर को लेकर गंभीर रहने को कहा गया। यह भी निर्देश दिए गए कि कोई भी नाम छूटने नहीं पाए। फॉर्म कैसे भरना है। इस संदर्भ में एक तरह से प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान सपा नेता अब्दुल राफे ने विशेष रूप से ब्रीफिंग की और सभी बूथ लेवल एजेंटों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया गया कि 2003 की सूची में 265 विधान सभा खागा लिखा जाएगा। चार कालम विशेष रूप से हैं जिसमें फोटो के साथ जन्मतिथि, माता-पिता का नाम शामिल हैं। युवा सपा नेता विकल्प मौर्य, आदित्य पायलट, नारायण मौर्य आदि ने महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। वहीं मौजूद सपा नेत्री एवं हुसैनगंज विधानसभा की विधायक ऊषा मौर्य ने बिहार का उदाहरण देते हुए बताया कि 25 प्रतिशत वोट पाने वाला 25 सीट और 17 प्रतिशत वोट पाने वाला 75 सीट जीत गया। यह गलती यहां नहीं दोहराई जाएगी। विधायक ऊषा मौर्या के साथ विकल्प मौर्य, आदित्य मौर्य पायलट, नारायण मौर्य, मोहम्मद उस्मान, गजनफर उल्ला, विवेक यादव, निजामुल हसन, सुघर यादव, कोखराज सिंह, राजू सिद्दीकी, गोकुल प्रसाद पाल, सज्जन कुमार, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद तौकीर, दिनकर सिंह यादव, अतर सिंह, जान बाबू, ताज आब्दी , मोहम्मद अब्बास आदि कई बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) मौजूद रहे। ये सब ऐरायां ब्लॉक से थे एवं अन्य ब्लॉक में भी विधि इसी तरह बैठक की जाएगी।वहीं प्रशिक्षण में उपस्थित बूथ लेवल एजेंटों को प्रपत्र देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि प्रत्येक बीएलए को अपने बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) का नाम और मोबाइल नंबर रखना है। भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल या फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम देखा जा सकता है। बीएलए को प्रतिदिन बीएलओ से कार्यक्रम की जानकारी लेना है। बीएलओ जब गांव, कस्बा, मुहल्ला, क्षेत्र में जाए तब बीएलए को साथ-साथ रहकर सुनिश्चित करना है कि अपना वोट डिलीट नहीं होने पाए। निर्देशित किया गया कि बीएलओ यदि सभी मतदाताओं तक नहीं पहुंच पा रहा है, तब बीएलए को छूटे हुए मतदाताओं की सूची बनाकर बीएलओ को देना है और गणना प्रपत्र भरवा कर जमा करवाना है। यदि उसके बाद भी बीएलओ छूटे हुए मतदाताओं तक नहीं पहुंच पा रहा है तब यह सूची ईआरओ को देना है तथा जिलाध्यक्ष को भी सूचित करना है। इस बात पर जोर दिया गया कि बीएलए को पार्टी समर्थक सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र जरूर भरवा कर बीएलओ के पास जमा करवाना है। एक भी वोट छूटने नहीं पाए। बीएलओ प्रतिदिन गणना प्रपत्र फार्म ऑनलाइन अपलोड करेंगे। बीएलए को प्रतिदिन इसकी पूरी जानकारी रखनी है। पार्टी समर्थक मतदाता का एक भी नाम डिलीट नहीं होने पाए, इस पर कड़ी निगरानी रखनी है। मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अनुपस्थित मतदाताओं के गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा भरे जाएंगे बीएलए को देखते रहना है कि अपना वोट तो नहीं काटा जा रहा है। बीएलए को अपने बूथ के एक-एक मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवा कर बीएलओ के पास जमा करवाना है यदि बीएलओ सहयोग नहीं कर रहा है या जानकारी नहीं दे रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत ईआरओ से करें तथा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं को भी सूचना दें।