बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव को लेकर नांमाकन पत्र दाखिला शुरू

बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव को लेकर नांमाकन पत्र दाखिला शुरू

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के विभिन्न पदों हेतु एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बहोरी प्रसाद शुक्ला के समक्ष प्रत्यासियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार को बार भवन सिरौलीगौसपुर में अध्यक्ष पद हेतु राम प्रसाद वर्मा,व काशी प्रसाद द्विवेदी ने उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु अवधेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष द्वितीय पर राजेश बक्श दास ने, महामंत्री पद हेतु रामहृदय यादव, राना प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री प्रथम राजीव कुमार वर्मा, द्वितीय पुत्तीलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष पद हेतु रमाकांत वर्मा,व उपेन्द्र कुमार यादव ने, प्रशासनिक सदस्य पद हेतु श्रवण सिंह,आत्मेजय सिंह, राजीव कुमार वर्मा, राकेश कुमार यादव, केशव राम सितेन्द्र पाल सिंह नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं सामान्य सदस्य पद हेतु सुरेश बहादुर सिंह, दिलीप कुमार मिश्रा,सौरभ सिंह अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के सदस्य सत्यनाम वर्मा, जगदेव प्रसाद रावत, विनोद कुमार सिंह,तथा प्रहलाद कुमार वर्मा,काली प्रसाद यादव,धनलाल रावत, लवकेश रावत सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।