प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ पाकर खुश है हितग्राही सफेद मती-सफलता की कहानी

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र के समग्र और सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य मछली उत्पादन और निर्यात को बढ़ाना, मछुआरों और मछली किसानों की आय दोगुनी करना, और क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत बुनियादी ढाँचे का विकास, मत्स्य पालन में आधुनिकीकरण, और मछुआरों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिले के मझौली निवासी हितग्राही सफेदमती बैस पति भीम सेन बैस ने भी योजना का लाभ लिया है। उन्होने बताया कि योजना की कुल लागत 50 लाख मे से मुझे शासन की तरफ से 12 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान मिला है। उन्होने बतया कि उक्त राशि से मेरे द्वारा 8 टैक का निर्माण कर उनमे मछली पालन किया जा रहा है। वे बताते हैं कि अपनी ओर से जो लागत लगी थी, वो भी वसूल हो गई और साथ ही बड़ा मुनाफा भी हुआ। मछली उत्पादन और विक्रय के व्यवसाय से उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है उन्होने योजना प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मूहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।