पुलिस ने संभाला मोर्चा गाँव गाँव गूँजा नारी सुरक्षा का संकल्प
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मिशन शक्ति फेज-5.0" के तहत बुधवार को जनपद ललितपुर में सुरक्षा और सशक्तिकरण का व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के कुशल निर्देशन में पुलिस की विभिन्न टीमों ने स्कूलों, बाजारों और गाँवों में पहुँचकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश का भरोसा दिलाया। मैदान में उतरी पुलिस, बेटियों को सिखाए सुरक्षा के गुर अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति केंद्र के सदस्यों ने सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, पार्क और बाजारों में जाकर महिलाओं से सीधा संवाद किया। पुलिस टीम ने बालिकाओं को बताया कि वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने में संकोच न करें। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील बढ़ते डिजिटल अपराधों को देखते हुए पुलिस ने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। महिलाओं को समझाया गया कि साइबर ठग अक्सर डर और लालच का सहारा लेते हैं। पुलिस ने हिदायत दी कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें और अपना ओटीपी कभी किसी के साथ साझा न करें। मुसीबत में साथ देंगे ये हेल्पलाइन नंबर जागरूकता कार्यक्रम में आपातकालीन नंबरों का प्रचार-प्रसार किया गया ताकि पीड़ित महिला तत्काल सहायता प्राप्त कर सके। 112: आपातकालीन पुलिस सहायता 1090: महिला पावर लाइन 1930: साइबर अपराध हेल्पलाइन 1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पुलिस का संकल्प: पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या साइबर ठगी की सूचना पर पुलिस पूरी गंभीरता से त्वरित कार्रवाई करेगी। इस अभियान का उद्देश्य जनपद की हर बेटी तक सुरक्षा का संदेश पहुँचाना और पुलिस के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत करना है।