पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट 3 घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। थाना बदोसराय क्षेत्र के हजरत पुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 28 जनवरी की शाम 6 बजे अमित तिवारी तथा बृजेश यादव के बीच कहां सुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस के अनुसार अमित तिवारी किराना दुकान से सामान लेकर वापस आते समय विपक्षी बृजेश यादव अपने साथियों के साथ एक राय होकर अमित की पिटाई करने लगे। शोर गुल सुनकर बचाने पहुंची पीड़ित की मां लता तथा पड़ोस की महिला निशा व प्रिया भी घायल हो गई । पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।