सिरौलीगौसपुर विकास खंण्ड की किठूरी व बदोसरांय में चौपाल का आयोजन किया गया

सिरौलीगौसपुर विकास खंण्ड की किठूरी व बदोसरांय में चौपाल का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।शासन की मंशानुसार स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत किठूरी व बदोसरांय में चौपाल का आयोजन किया गया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत किठूरी में ग्राम प्रधान अमरेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता एंव सचिव सतीश वर्मा के संयोजन में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कुल 3 शिकायतें इन्टर लाकिंग तथा एक परिवार रजिस्टर की मांग की गयी। ग्राम सचिव सतीश वर्मा ने परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर मामले को निस्तारित कर दिया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इन्टर लाकिंग कार्य को कार्ययोजना में शामिल कर मामले निस्तारित कर दिए गये।दूसरी चौपाल बदोसरांय में तीन शिकायतें आयीं पशु अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती व दो शिकायतें परिवार रजिस्टर की नकल से सम्बंधित आंयी सचिव वीरेंद्र तिवारी ने परिवार रजिस्टर नकल देकर दो समस्याओं का समाधान कर दिया है। ग्रामवासी राकेश कुमार पाण्डेय की पशु अस्पताल बदोसरांय में चिकित्सक न होने का मामला लम्बित है।इस मौके पर ग्राम प्रधान निसार मेंहदी आदि मौजूद रहे।