डंपर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल
रामनगर बाराबंकी। मंगलवार रात कार और डंपर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ के चौक कश्मीरी मोहल्ला निवासी रिजवान पुत्र वाकर (28) कार से जरवल में एक शादी समारोह में जा रहे थे। उनके साथ मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय सदरुल इस्लाम (76), मेहर इस्लाम पत्नी महमुदुल इस्लाम निवासी सहादतगंज, लखनऊ तथा इमराना वाकर पत्नी वाकर (57) भी कार में सवार थीं।जब कार रामनगर क्षेत्र के दुर्गापुर मोड़ के पास पहुंची, तभी गोंडा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया और यातायात बहाल कराया।