जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, मंदाकिनी नदी की स्वच्छता और वन विकास से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी (वन विभाग/जिला गंगा समिति) ने अवगत कराया कि मंदाकिनी नदी में विकास खंड कर्वी से 05 तथा विकास खंड पहाड़ी से 06 नाले गिरते हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को नदी की व्यापक साफ-सफाई हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि कार्य की प्रगति का वास्तविक आंकलन हो सके। जिलाधिकारी ने गत वर्ष निर्मित 50 ग्राम वनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में रोपित पौधों की वर्तमान स्थिति और अद्यतन फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करें। सिंचाई विभाग को मंदाकिनी नदी के किनारे 50 मीटर तक की भूमि चिन्हित करने तथा बाहरी सीमा से वृक्षारोपण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित तहसीलों को मैपिंग भेजने के निर्देश दिए। मोहना नाला के समीप वृक्षारोपण हेतु भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने बाल्मीकि आश्रम परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किए, उन्होने कहा कि 2-3 सप्ताह तक गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग को परिसर में डस्टबिन रखवाने तथा दुकानदारों को डस्टबिन प्रयोग करने को कहा गया। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। प्लास्टिक के स्थान पर दोना-पत्तल के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सृजन भी हो सके। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कम कार्रवाई किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी को अभियान चलाकर भारी जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। बैठक में निरंतर अनुपस्थित रहने पर जल निगम (नगरीय) तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बांदा) के विरुद्ध कठोर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा को अर्धशासकीय पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटिहार, राजीव रंजन सिंह, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समिति के सदस्य आशीष रघुवंशी राकेश श्रीवास्तव अन्य सदस्य सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।