पीड़ित दुकानदार की फरियाद पर मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने थाना घुंघटेर मे तैनात एक सिपाही और दरोगा अंकुर यादव को किया लाइन हाजिर

पीड़ित दुकानदार की फरियाद पर मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने थाना घुंघटेर मे तैनात एक सिपाही और दरोगा अंकुर यादव को किया लाइन हाजिर

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/थाना घुंघटेर बाराबंकी। एक दरोगा और सिपाही का वर्दी का घमंड और बर्दी का नाजायज फायदा उठाना पड़ गया भारी मामला तहसील फतेहपुर क्षेत्र के थाना घुंघटेर का है। जहाँ पर थाने मे तैनात दरोगा अंकुर यादव की दबंगाई गरीब परिवार को भुगतना पड़ा। घुंघटेर कस्बे का यह पूरा मामला जहाँ पर किरन गुप्ता के पुत्र राम जी गुप्ता की मिठाई की दुकान है। दरोगा अंकुर यादव अक्सर वहा जाल पान के लिए जाया करते थे। कभी बाकि भी करते थे जब दुकानदार ने अपने पिछले बकाया मांगे तो अंकुर यादव ने पैसे तो दे दिए लेकिन साथ वर्दी का ग़ुरूर सर चढ़ के बोल रहा की तुम्हारी दूकान अब चलने नहीं देंगे। त्योहार के दौरान दूकान के बाहर अक्सर अस्थाई तौर पर तखत रखकर अपनी मिठाई की दुकान को लगाया। दरोगा और सिपाहियो के साथ मिठाई की दूकान पर जा पहुँचे और वही कहानी शुरू जो दरोगा कह कर गए थे की दुकान नहीं चलने देगा सिपाहियों के साथ मिलकर दुकानदार से दूकान के आगे रखा सामान और तखत को हटाने को कहने लगा। दुकानदार के लाख विनती करने पर दरोगा और सिपाही नहीं माने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसकी वही पिटाई करने लगे। मा के बीच मे आने पर उन्हें भी धक्का मुक्की कर दरोगा और सिपाहियों द्वारा वही जमीन पर गिरा दिया गया। मामला यही नहीं थमा दरोगा ने दोनों भाइयो को रामजी और केशन को थाने अपने साथ ही ले गए। जहाँ उन्हें मारा पीटा गया वही से शांति भंग मे चालान कर दिया गया। वही बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया को सौपी वही पीड़ित परिवार ने की एसपी से शिकायत करने पर एसपी ने मामले की जाँच के आदेश सीओ फतेहपुर को सौपी है। सीओ जगत राम कनौजिया का कहना है की दूकानदार द्वारा पहले दरोगा और सिपाही से बदतमीजी की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। फिर भी पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए दरोगा अंकुर यादव और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।