पठा में विद्युत कैंप 15 नए पंजीकरण हुए 27 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरौनी अंतर्गत ग्राम पठा में विद्युत विभाग द्वारा 'राहत बल योजना' (एकमुश्त समाधान योजना) के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में विभाग ने एक ओर जहाँ उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया, वहीं दूसरी ओर लंबे समय से बिल जमा न करने वाले बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई भी की। मौके पर जमा हुआ शमन शुल्क शिविर के दौरान कुल 15 नए उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। साथ ही, राजस्व वसूली अभियान के तहत सख्त कदम उठाते हुए विभाग ने 27 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। विभाग की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा। कैंप में बिजली चोरी के मामलों से संबंधित एफआईआर के शमन शुल्क को भी मौके पर जमा कराया गया। अधिकारियों की रही मौजूदगी इस अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी मनोज कुमार ने किया। उनके साथ अवर अभियंता हर प्रसाद भी मौजूद रहे। कैंप को सफल बनाने में देवेंद्र पटेल सहित अन्य संविदा कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय पर अपने बिलों का भुगतान करें और अवैध बिजली का उपयोग न करें।