पंचायत चुनाव की अअतिंम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद तहसील के पारिजात सभागार में महत्वपूर्ण बैठक सुपर वाइजर बी एल ओ के साथ हुई

पंचायत चुनाव की अअतिंम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद तहसील के पारिजात सभागार में महत्वपूर्ण बैठक सुपर वाइजर बी एल ओ के साथ हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सभागार सिरौलीगौसपुर में पंचायत चुनाव की अअंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा और खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने इस बैठक में बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अधिकारियों ने बीएलओ से कहा कि वे उन मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए दावा-आपत्ति फॉर्म जमा करें, जो अअंतिम सूची में शामिल होने से छूट गए हैं। साथ ही, यदि किसी कारणवश किसी पात्र मतदाता का नाम कट गया है, तो उसे भी ठीक किया जाए।तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि अगर किसी पंचायत में मृतक और विवाहित व्यक्तियों के नाम, जो गलती से सूची में रह गए हैं, उनका सत्यापन कर हटाया जाए।बीएलओ को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पुनः सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे और किसी का नाम गलती से न कटे। सभी दावा-आपत्ति फॉर्म निर्धारित समय पर जमा किए जाएं।