धूमधाम से हुई शिल्पराज विश्वकर्मा की पूजा, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र में जगह-जगह शिल्पराज भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। श्री विश्वकर्मा मन्दिर समिति नाथबाबा की ओर से मंगलवार को दुग्धेश्वरनाथ परिसर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सृष्टि के रचनाकार की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम गौरी गणेश, नवग्रह पूजन, हवन, कीर्तन भजन, आरती एवं मंगल कामना के साथ प्रसाद वितरण व सामूहिक भण्डारा हुआ । आदि देव, सृष्टिकर्मा, देवशिल्प, ज्ञान विज्ञान के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर मन्दिर परिसर की साफ सफाई की गई और भव्य रूप से सजाया गया । ततपश्चात गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा, सेमरौना चौराहा, जामुन चौराहा, भभौली चौराहा, मार्केट, इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टेशन से वापस इमामबाड़ा होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पहुंची । शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा व वाहन रैली में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए । शोभायात्रा के साथ ही भगवान विश्वकर्मा की महाआरती की गई। महाप्रसाद का वितरण व सामुहिक भोज कराया गया । इस दौरान गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन उपाध्याय ने अपने विचार रखे तथा शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर मुख्य रूप से हरेंद्र सिंह त्यागी, सिकंदर यादव, अशोक कृष्ण यादव, संजय कुमार यादव, कपिलदेव विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी, संगीताचार्य नित्यानंद, डॉ प्रत्युष सिंह, कपिलदेव विश्वकर्मा, राजाराम गुप्ता, सचिन सिंह, रामाशंकर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, महेश वर्मा, दीपक वर्मा, अशोक वर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, राम अवतार विश्वकर्मा, चंद्रशेखर शर्मा राममिलन शर्मा, डॉ0 साकेत विश्वकर्मा, कृष्ण कन्हैया विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, रामनिवास विश्वकर्मा, मोनू, सोनू, अंशुमान, उमेश विश्वकर्मा, राधेश्याम वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, राधे कृष्ण वर्मा, अमरजीत विश्वकर्मा, राम आशीष विश्वकर्मा, चंद्रदेव विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । विश्वकर्मा मन्दिर समिति के अध्यक्ष शिवानन्द विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, मंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा तथा शैलेश विश्वकर्मा ने इस सफल आयोजन पर सभी समाजजनों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।