दो दिनों से हो रही वर्षात में रामनगर बदोसरांय कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग में हुये गड्ढे लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य शुरु करवाया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। रामनगर से बदोसरांय होते हुए कोटवाधाम, टिकैत नगर मार्ग की डामरी कृत सडक के भल हुए गहरे एंव जानलेवा गडढे।लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के सहायक अभियन्ता एडीसन सिंह ने एक समाज सेवी से दूरभाष पर हुई वार्ता को संज्ञान में लेते हुए कोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा के पास मजदूर लगा कर मिटटी भराई का काम शुरु करा दिया है। दो दिनों से हो रही अनवरत वर्षात से रामनगर,बदोसरांय, कोटवाधाम, टिकैत नगर मार्ग पर पितामह बाग के सामने सत्यनाम पुरवा के पास गहरे गडढे डामरीकृत सडक के भल हो गये थे।भाजपा नेता नागेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार की सुबह सूचना सहायक अभियन्ता एडीसन सिंह को दी एम के गुप्ता अवर अभियंता ने तत्काल मजदूरों की टीम भेज कर गड्ढों में मिटटी व बोरी डलवा कर सडक पर दुर्घटना न हो कार्य शुरू करवा दिया है।