थाना नाराहट पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रकरण को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के माध्यम से अधिक से अधिक सजा करायी जायेगी ।

थाना नाराहट पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन कानपुर, पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना नाराहट पर पंजीकृत मु,अ,सं,- 227/2025 धारा 103(1) बीएनएस के वांछित अभियुक्त- रामअवतार पुत्र रामस्वरूप कुर्मी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम बछरई थाना नाराहट को जंगल ग्राम कलौथरा थाना नाराहट से गिरफ्तार कर,न्यायालय पेश किया जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना नाराहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी । सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है । थाना नाराहट पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करायी गयी थी । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी पाली के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें गठित की गयी थी, जिसमें थाना नाराहट पुलिस, अन्य थानो के चौकी प्रभारी व स्वाट सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । गठित टीमों द्वारा धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त रामअवतार उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । पूछतांछ में बताया अभियुक्त रामअवतार उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब दीपक मेरा दोस्त था । करीब 4-5 महीने पहले मैने दीपक प्रजापति से 20,000/- रुपये ऊधार लिये थे और मै उसके रुपये वापस नही दे पाया था । दीपक मुझसे अपने 20,000/- रुपये मांगता रहता था जिससे मै काफी परेशान था । दीपक दिल्ली मे मजदूरी करके अपने घर आया था । 18. दिसम्बर की शाम दीपक ने मुझसे अपने रुपये मांगे, तभी मैने दीपक से कहा तुम मेरे घर चलो, वही पर तुम्हारे रूपये दे दूंगा । दीपक को मैं अपने घर ले गया और हमने साथ में शराब पी और मेरी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक बाते कहने लगा जिससे हम दोनों में झगड़ा होने लगा । मैने आवेश में आकर उसे धक्का दे दिया जिससे दीपक का सिर तखत से टकरा गया था और वह बेहोस हो गया फिर मैने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके ऊपर एक टायर व लकड़ी का तखता रख दिया जिससे वह बच न सके और मैं वहां से भाग गया था । तभी से मैं पुलिस के पकड़े जाने के डर से इधर-उधर जंगलों में छिप कर रह रहा था, लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । इसी दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम पारुल चंदेल थानाध्यक्ष थाना नाराहट जनपद ललितपुर मय टीम । —उ0नि0 अतुल तिवारी, प्रभारी स्वाट मय टीम । उ0नि0 अरूण पवार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।