डम्फर से बाइक को टक्कर बाप बेटा घायल जिला अस्पताल रेफर

डम्फर से बाइक को टक्कर बाप बेटा घायल जिला अस्पताल रेफर

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर । मंगलवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक और उसका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। रामनगर-बदोसराय मार्ग पर बदोसराय कस्बे के बाबा महल के पास एक अज्ञात डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान जलपापुर निवासी संजय कुमार यादव (35) पुत्र जैसी राम के रूप में हुई है। वह अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ जलपापुर से बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर अपनी ससुराल जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। यह घटना रात करीब 7 बजे हुई। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। संजय यादव कमर के नीचे से गंभीर रूप से कुचल गए, जबकि उनके लगभग 5 वर्षीय बेटे का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों को शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदोसराय से रामनगर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सड़क किनारे पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों की मिट्टी और तीखे मोड़ को हादसे का कारण बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर गड्ढों को भरवाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।