जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हिमांशु राजा के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक तरवर सिंह डोगरा में किया जनसंपर्क

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हिमांशु राजा के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक तरवर सिंह डोगरा में किया जनसंपर्क

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के सैदपुर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 15 सैदपुर सीट से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोगरा में समाजसेवी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीवान हिमांशु राजा लोधी ने सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ बंडा मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एक युवा और कर्मठ नेतृत्व की आवश्यकता है, जो हिमांशु राजा के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने ग्रामीणों से आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। प्रत्याशी हिमांशु राजा ने बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का संकल्प लिया और कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उनकी असली पूंजी है। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक और समर्थक उपस्थित रहे।