जिलाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का किया औचक निरीक्षण, बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का किया औचक निरीक्षण, बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का किया औचक निरीक्षण, बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आज जनपद में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत धनुष चौराहा स्थित विभिन्न मतदेय स्थलों (बूथ संख्या 432 से 437) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की पारदर्शिता, शुद्धता एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित 06 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अवगत कराया गया कि नए मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फॉर्म-6 भरने की प्रक्रिया सतत रूप से संचालित की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फॉर्म-6 भरते समय विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता के स्थायी पते के साथ-साथ उसके निवास के निकटतम प्रमुख लैंडमार्क (विशिष्ट पहचान स्थल) का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे भविष्य में मतदाता पहचान पत्र के वितरण एवं सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 435 पर यह संज्ञान में आया कि तकनीकी कारणों से एक ही परिवार के कुछ मतदाताओं के नाम अन्य बूथों में स्थानांतरित हो गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में फॉर्म-8 के माध्यम से त्रुटि सुधार कराकर यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही मतदेय स्थल पर अंकित रहें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचन नामावली में पंजीकरण से वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।