जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र चित्रकूटधाम कर्वी के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दिनांक 30.01.2026 को नगर क्षेत्र चित्रकूटधाम कर्वी के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंतर्गत धनुष चौराहा (पुरानी बाजार, वार्ड संख्या-18), पुराना बस स्टैंड, पुरानी कोतवाली (रामपुरी, वार्ड संख्या-20), धतूरा चौराहा से धनुष चौराहा तक का मार्ग (गांधीगंज, वार्ड संख्या-23) तथा अटल पार्क का भ्रमण किया गया। इस दौरान रिक्त पड़ी भूमि का निरीक्षण कर उनके भावी विकास एवं उपयोग की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुराने बस स्टैंड परिसर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुरानी कोतवाली परिसर के समुचित विकास के लिए भी कार्ययोजना बनाकर शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त अटल पार्क में स्थित द्वितीय गेट को शीघ्र चालू कर आमजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रस्तावित कार्यों की समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर उन्हें शीघ्र धरातल पर उतारा जाए तथा कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नगर के सुव्यवस्थित विकास, सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना, नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा स्वच्छ एवं सुन्दर नगर की अवधारणा को साकार करना है। जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि प्रस्तावित विकास कार्यों के पूर्ण होने से चित्रकूटधाम कर्वी का स्वरूप और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित होगा।