जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायत का निस्तारण कराया गया

जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायत का निस्तारण कराया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। जिलाधिकारी के तहसील दिवस में मनीष कुमार करामतपुरवा मजरे मेलारायगंज की नाली के बिवाद को खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, ग्राम सचिव कुलदीप वर्मा आदि को मौके पर भेज कर शिकायत का सत्यापन कराया। मौके पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर हल्का लेखपाल नगेन्द्र मौर्या राजस्व टीम के पास पहुंचे जमीन का चिन्हांकन करते हुए हेमन्त आदि को सन्तुष्ट करते हुए नाली को इन्टर लाकिंग के बीचो बीच से निकाल कर सिंचाई की नाली में जाकर गिराने की बात पर सहमति बनवाते हुए मामले का निस्तारण करवा दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माजिद हासमी ने तुरन्त मौके पर मजदूर बुला कर नाली निर्माण का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।