ग्रामीणों ने वोटर लिस्ट से कटे नाम को पुनः जोड़ने की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
ग्रामसभा के 300 से अधिक लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब।
ज्ञानपुर ब्लॉक के सोबरी ग्रामसभा का मामला।
भदोही। जिले में जहां पर मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारी से लेकर बीएलओ तक लगातार दिन रात एक करके सही करने पर जूटे रहे लेकिन इसके बावजूद भी जब मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ तो फिर भी कुछ जगहों पर खामिया देखने को मिल रही है, जिससे जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है उनमे काफ़ी नाराजगी है। मतदाता सूची में नाम न होने से लोग इसे गांव की राजनीति से जोड़कर देख रहे है, जो कहीं न कहीं विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पारदर्शिता पर सवाल पैदा कर रहा है। एक ऐसा ही मामला ज्ञानपुर ब्लॉक के सोबरी ग्राम सभा में देखने को मिला जहां पर 300 से अधिक लोगो का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद जारी सूची में नहीं है यानि उनका नाम मतदाता सूची से कट गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा के ग्राम प्रधान, सचिव और ग्रामसभा के पंचायत सहायक पर राजनीतिक द्वेषवश लापरवाही और पक्षपात करने का आरोप लगाया है। हालांकि किन वजहों से सोबरी ग्रामसभा के 300 से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया यह तो जांच का विषय है। नई सूची में नाम न होने से मतदाता काफ़ी नाराज है, और प्रशासन से मतदाता सूची में नाम शामिल करने और जिसने भी इसमें लापरवाही की है उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।