कस्बा बदोसरांय के बगल रसूलपुर में विराट कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई। ग्राम प्रधान राम तेज बाबा द्वारा आयोजित इस दंगल में संदीप पहलवान कोटवाधाम विजेता बने। उन्हें 5100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में देश-प्रदेश के कई पहलवानों ने भाग लिया। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले हुए। इनमें दो प्रमुख कुश्तियां थीं। पहली कुश्ती बिक्की पहलवान पंजाब और बाबा लाडी अयोध्या के बीच हुई, जिसमें बाबा लाडी विजयी रहे। इस कुश्ती में डॉ. देव प्रताप सिंह, संदीप, डॉ. देवेंद्र सिंह और अभय ने हाथ मिलवाया।दूसरी बड़ी कुश्ती कोटवाधाम के संदीप पहलवान और राजस्थान के बादल पहलवान के बीच हुई। इस मुकाबले में संदीप पहलवान को दंगल विजेता घोषित किया गया।दंगल में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, नेपाल और बाराबंकी के स्थानीय पहलवानों सहित दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान के जल्लाद पहलवान, कालू पहलवान और नेपाल के थापा पहलवान प्रमुख थे। इस आयोजन को देखने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।सबसे रोमांचक और बड़ी कुश्ती संदीप पहलवान कोटवाधाम बाराबंकी और राजस्थान के बादल पहलवान के बीच हुई। इस कुश्ती के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया था। हालांकि, संदीप ने 'धोबी पाट' दांव लगाकर मात्र 2 मिनट में ही कुश्ती समाप्त कर दी। स्थानीय होने के कारण दर्शकों ने संदीप पहलवान का भरपूर समर्थन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सराहा।