अस्पताल पंहुचने से पहले महिला की मौत पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव परिजनों के सिपुर्द किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के महमूदाबाद गांव की रहने वाली विवाहित को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना सफदरगंज क्षेत्र के महमूदाबाद गांव के रहने वाले रमाकांत की 23 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी कि अचानक तबियत बिगड़ गई। रविवार की रात करीब 12 बजे परिजनों ने एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचते इससे पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ अविनाश उपाध्याय ने बताया कि विवाहित गर्भवती थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। अस्पताल की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि किसी प्रकार की कोई शिकायत न होने से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।